advertisement
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ICC की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत भी कायम है. भारत ने रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.
कोहली 886 प्वाइंट्स के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. रोहित ने बेंगलुरू में 119 रनों की पारी खेली और इस पारी से रैंकिंग में उनके प्वाइंट्स बढ़े और वो 868 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे मैच में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने 23वें स्थान पर कब्जा किया है तो टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच को नुकसान हुए है और वो एक स्थान नीचे 10वें स्थान पर आ गए हैं.
गेंदबाजों की बात की जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह 764 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कायम हैं. हालांकि बुमराह को इस सीरीज के 3 मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट मिला, लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की.
उनके बाद न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाेल्ट दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर्र रहमान कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में अब 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)