Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिस नियम से इंग्लैंड बना था वर्ल्ड चैंपियन,ICC ने उसे ही खत्म किया

जिस नियम से इंग्लैंड बना था वर्ल्ड चैंपियन,ICC ने उसे ही खत्म किया

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को एक विवादास्पद नियम की मदद से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया था. अब तीन महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले नियम को खत्म करने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप 2019 के रोमांच फाइनल में विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ था, जिसके तहत सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने वाली टीम विजेता घोषित होती है.

अब आईसीसी ने इसे खत्म करने का फैसला किया है और तय किया है कि ऐसे मुकाबले में तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा, जब तक रनों के आधार पर साफ फैसला नहीं आ जाता.

आईसीसी के टूर्नामेंट्स (वनडे) में नॉकआउट मैचों मे सुपर ओवर का नियम है. टी20 क्रिकेट में सामान्य मैच में भी टाई की स्थिति में सुपर ओवर का नियम है, लेकिन वनडे मैचों में ऐसा नहीं है. ऐसे में नॉकआउट मैचों के टाई की स्थिति में सुपर ओवर का नियम लागू किया जाता है.

लेकिन आईसीसी ने व्यवस्था की थी कि अगर किसी नॉकआउट मैच में स्कोर टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर स्कोर करती हैं, तो फैसला बाउंड्री काउंट नियम से होता था. इसके तहत जिस भी टीम ने पूरे मैच में (सुपर ओवर मिलाकर) सबसे ज्यादा बाउंड्री स्कोर की होंगी, वो विजेता घोषित होती थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुपर ओवर हुआ टाई, तो कैसे जीत गया इंग्लैंड?

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 241 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम आखिरी गेंद पर 241 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच टाई रहा और फिर फैसला सुपर ओवर से हुआ. सुपर ओवर के नियम के तहत जिस टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसे ही पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए और वो भी टाई रहा.

इंग्लैंड ने अपनी पारी में 22 चौके और 2 छक्के समेत 24 बाउंड्री जड़ी. सुपर ओवर में भी 2 चौके लगाए. इस तरह इंग्लैंड ने कुल 26 बाउंड्री लगाई. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 14 चौके और 2 छक्कों के साथ कुल 16 बाउंड्री स्कोर की, जबकि सुपर ओवर में सिर्फ एक छक्का लगाया.

इस तरह इंग्लैंड ने मुख्य पारी और सुपर ओवर में लगाई गई ज्यादा बाउंड्री के आधार पर मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Oct 2019,09:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT