advertisement
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 74 रन से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 233 बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई.
234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में तीन विकेट खो दिए. इनमें से दो विकेट कार्तिक त्यागी ने लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के मारे. दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 14 रन ही बना सके और 35 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.
आखिरी में सिद्देश वीर और रवि बिश्नोई ने जुझारूपन दिखाते हुए अर्थव का साथ दिया और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अर्थव ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कोरे कैली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए. मैथ्यू विलियंस, कोनोर सुली ने एक-एक विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)