Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''हम उतने साहसी न थे''- NZ से हार के बाद विराट का बयान बताता है-हम मन से भी हारे

''हम उतने साहसी न थे''- NZ से हार के बाद विराट का बयान बताता है-हम मन से भी हारे

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टीम इंडिया&nbsp;</p></div>
i

टीम इंडिया 

फोटो -आईसीसी

advertisement

टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. पहले पाकिस्तान(Pakistan) और रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत को शिकस्त दी. हार के बाद बुमराह ने कहा है कि अगर हम कुछ और ज्यादा रन बनाते, तो इसका फायदा हमें दूसरी पारी में मिलता. तो वहीं कप्तान कोहली ने कहा कि हम मन से भी हारे हैं.

हम उतने साहसी न थे- विराट कोहली

न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव और उम्मीद रहती ही है.

बहुत अजीब है, हम शायद साहसी नहीं थे, हमारी बॉडी लैंग्वेज भी खराब रही. जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव और उम्मीद रहती ही है. करोड़ों लोग देखते हैं, मैदान पर भी आते हैं. हम इसमें गर्व महसूस करते हैं और हमको इसके साथ खेलना सीखना होगा. हमने अच्छा नहीं खेला इसलिए दोनों मैच गंवाए. टी20 में अच्छे रिस्क लेने होते हैं. हमको देश के लिए खेलने पर गर्व महसूस होता है और हम पूरी कोशिश करेंगे. अभी काफी क्रिकेट बाकी है इस टूर्नामेंट में और सकारात्मक हो कर आगे बढ़ना होगा.
कैप्टन विराट कोहली

इंडिया टीम ने 20 ओवर के खेल में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 110 रन ही बनाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ अतिरिक्त बनाने चाहिए थे - बुमराह

बुमराह ने आगे बताया कि

बल्लेबाज ओस को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे, क्योंकि उनको पता था कि ओस दूसरी पारी में बड़ी भूमिका निभाती है. हम कुछ अतिरिक्त रन बनाने चाहते थे, जिससे हमें दूसरी पारी में फायदा मिल सके,लेकिन इस दौरान हमने कुछ आक्रमक शॉट खेलें जो काम नहीं आए.इसलिए, मुझे लगता है कि बल्लेबाजी इकाई के रूप में यही तरीका चल रहा था क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है.

बुमराह ने बताया कि हमें पता है कि एक बार जब आप टॉस हार जाते है तो दूसरी पारी में विकेट बदल जाती है. जाहिर है, मुझे लगा कि हम गेंदबाजों को और शक्ति देना चाहते थे.हमने प्लान किया था कि हम अधिक रन बना कर गेंदबाजों को शक्ति दी जाए, जिससे गेंदबाज आक्रामकता से गेंदबाजी कर सके.

बुमराह ने कहा कि न्यूजीलैंड ने स्लो विकेट और बॉल का अच्छे से इस्तेमाल किया और फायदा भी उठाया.उन्होंने हमारे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल बना दिया.इसलिए हमारे बल्लेबाजों ने जोखिम भरे शॉट खेलें.

उन्होंने कहा- हमने आखिरी गेम खेलने के बाद चर्चा की थी कि दूसरी पारी में विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था. हम अतिरिक्त 20-25 रन बनाने की शक्ति देने की कोशिश कर रहे थे ताकि इसे कवर किया जा सके और गेंदबाजों को कुछ अंतर मिले. इसलिए, यह अंतर हमेशा बना रहता है जब टॉस बहुत महत्वपूर्ण कारक बन जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2021,08:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT