advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में भारत अब तक शहंशाह की तरह खेलता रहा है, जीत मानो कदमों में हो. हर मैच किसी जंग से कम नहीं. बल्लेबाज गेंद पर जैसे टूट पड़े हों, भारतीय गेंदबाज के हाथों में बॉल नहीं, गोले हों और विकेट दुश्मन. 9 मैचों में 7 जीत, एक हार और एक मैच बारिश की वजह से रद्द. कुल 15 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में बादशाहत टीम इंडिया की है.
टीम का हाल ऐसा कि रिकॉर्ड खुद पूछ रहा हो और कितने कीर्तिमान गढ़ेंगे? सिर्फ इंग्लैंड को छोड़ दें, तो टीम इंडिया के सामने जो आया, टीम ने उसे पटखनी दी. अब जीत और टीम का कद इतना ऊंचा हो, तो इतिहास लिखना भी जरूरी है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप के अब तक के सफर पर.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत से की. रोहित शर्मा 122 रन बनाकर नाबाद रहे और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए. यह उनका 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक था.
दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को मात दी. ओवल के मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की पिछले 11 वनडे में यह पहली हार थी.
भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ था, लेकिन वो बारिश की वजह से रद्द हो गया.
वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को 40 ओवर में जीत के लिए 302 रन का लक्ष्य दिया गया था. वह 6 विकेट पर 212 रन ही बना सका. भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया.
रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप में पाक पर भारत की ये सबसे बड़ी जीत रही. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार हराया. वर्ल्ड कप में 1992 से दोनों टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया कभी नहीं हारी.
भारत ने अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए अपने पांचवें मैच में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी. इस मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली. वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी 56 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 143 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया. वर्ल्ड कप इतिहास में विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. साथ ही कोहली ने सबसे कम मैच में 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
वर्ल्ड कप में अजेय रही टीम इंडिया का विजय रथ इंग्लैंड ने रोक दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सकी. 1992 वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से पहले बार हारी है.
इससे पहले 27 साल पहले इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को आखिरी बार मात दी थी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए. इस मैच में भी रोहित शर्मा (104) ने शतक लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 281 रन पर ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 265 रन बना लिए. टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. राहुल और रोहित शर्मा दोनों ने ही इस मैच में शतक लगाए थे.
टीम कोहली ने जीत की ऐसी कहानी लिख डाली है कि अब सेमीफाइनल के लिए फैंस यही कह रहे हैं, ‘अबकी बार, न्यूजीलैंड की हार’.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)