Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया बनी चार्ट की चैंपियन, अब बस दो कदम दूर वर्ल्‍ड कप

टीम इंडिया बनी चार्ट की चैंपियन, अब बस दो कदम दूर वर्ल्‍ड कप

टेबल में टॉप पर होने का एक बड़ा फायदा है, जिसे ‘मनोवैज्ञानिक लाभ’ कहते हैं

अमरेश सौरभ
क्रिकेट
Updated:
वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा, ये तय हो चुका है
i
वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा, ये तय हो चुका है
(Photo: The Quint)

advertisement

मौका है क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का, जिसके लिए क्रिकेटप्रेमी 4 साल तक इंतजार करते हैं. इस इंतजार के बाद अगर अपना देश शानदार-दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बना ले, तो हर किसी का खुश होना लाजिमी है.

इस बार ये खुशी और बढ़ गई है, क्‍योंकि टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. अब बस 2 मजबूत कदम बढ़ते ही टीम इंडिया के हाथों में हो सकता है चमचमाता वर्ल्‍ड कप... और कदमों में दुनिया.

टेबल में ऐसे टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्‍ड कप में 6 जुलाई को एक ओर टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ रही थी, दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया दक्ष‍िण अफ्रीका से टक्‍कर ले रहा था. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे, इसके लिए ये जरूरी था कि भारत अपना मैच जीत जाए और ऑस्‍ट्रेलिया अपना मैच हार जाए.

आखिरकार टीम इंडिया ने श्रीलंका को बड़ी आसानी से 7 विकेट से करारी मात देकर टेबल में 15 अंक हासिल कर लिए. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के हाथों मैच गंवा बैठा और उसे 14 अंक से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह सेमीफाइनल से पहले तक भारत पॉइंट्स टेबल का टॉपर बन बैठा.

(Photo: Twitter/@cricketworldcup)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेबल में टॉप पर पहुंचने का फायदा क्‍या?

अंक तालिका में भारत के टॉप पर पहुंचने का एक फायदा तो यह हुआ कि अब उसे टेबल पर चौथे नंबर की टीम न्‍यूजीलैंड से भिड़ना होगा. वही टीम, जिसके साथ मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जाहिर है कि इस मैच से पहले भारत पर किसी तरह का साइकोलॉजिकल प्रेशर नहीं होगा.

अगर भारत दूसरे नंबर पर होता, तो उसका सामना मेजबान इंग्‍लैंड से होता, जिसने भारत को शिकस्‍त दी थी. मेजबान होने की वजह से इंग्‍लैंड को घरेलू मौहाल का अतिरिक्‍त फायदा मिलता. लेकिन अब तक सब कुछ भारत के पक्ष में दिख रहा है.

टेबल में टॉप पर होने का एक और फायदा है, जिसे ‘मनोवैज्ञानिक लाभ’ कहते हैं. बड़े मैच से पहले टीम इंडिया ने अपना मुकाबला बड़े शान से जीता, जबकि खिताब का प्रबल दावेदार ऑस्‍ट्रेलिया अपना मैच हार चुका है.

वैसे तो क्रिकेट में 'हर मैच, नया मैच' होता है, लेकिन फिर भी पिछले मैच की जीत या हार का थोड़ा मनोवैज्ञानिक असर तो पड़ता ही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये उम्‍मीद की जा सकती है कि वह 2 दमदार कदम बढ़ाकर अपने हाथों में वर्ल्‍ड कप थाम ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2019,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT