advertisement
पिछले एक हफ्ते में मौसम तेजी से बदला है. देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी तेजी से बढ़ी है. दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर में मौसम खासा गर्म है. अब आपको मौसम की इन बातों से क्रिकेट कनेक्शन पर लाते हैं. मौसम में बढ़ी इस गर्मी का असर क्रिकेट मैदान पर भी साफ दिख रहा है. आप जानते ही हैं कि क्रिकेट के खेल में पिच का बड़ा महत्व है और पिच कैसा बर्ताव करेगी ये मौसम पर निर्भर करता है. लिहाजा इस बढ़ती गर्मी का असर टीमों के कुल स्कोर पर दिखने लगा है.
बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है. पिछले पांच मैचों में टीमें 160 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाई हैं. पांच मैचों का सीधा मतलब है कि दस पारियां खेली गई हैं लेकिन एक भी पारी में 160 रनों का स्कोर पार नहीं हुआ है. कई बार तो स्कोर इससे भी काफी कम पर ही सिमट गया है.
एकाध मैच को छोड़ दिया जाए तो अगर लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी मिली भी तो मैच के आखिरी ओवरों में. चलिए आंकड़ों के लिहाज से इस बात को देखते हैं.
आईपीएल का 18वां मैच
आईपीएल का 19वां मैच
आईपीएल का 20वां मैच
आईपीएल का 21वां मैच
आईपीएल का 22वां मैच
अब सवाल ये है कि गर्मी की वजह से बल्लेबाजों को दिक्कत क्यों आती हैं. दरअसल गर्मी बढ़ते ही पिच अपना स्वभाव बदलने लगती हैं. जिसकी वजह से बल्ले पर गेंद रूक रूक कर आती है. बल्लेबाज इस बदलाव से जल्दी ‘एडजस्ट’ नहीं कर पाता. लंबे लंबे शॉट्स खेलना आसान नहीं रह जाता.
कई बार ‘शॉट्स’ ‘मिसटाइम’ होते हैं. ऐसे में रन बनाने का एक तरीका है कि रन दौड़े जाएं और दूसरा तरीका है ‘ग्राउंडेड’ शॉट्स खेले जाएं. रनों की कमी में आए बदलाव का एक और नुकसान है. आईपीएल में ज्यादातर क्रिकेट फैंस टिकट खरीदकर, पैसे खर्च करके मैदान में चौके-छक्के देखने जाता है लेकिन उसे बल्लेबाजी के लिहाज से ‘इंटरटेनिंग’ पारियां कम ही देखने को मिलती हैं. वैसे ये जानना भी दिलचस्प है कि अब तक खेले गए 22 मैचों में यानि 44 पारियों में सिर्फ 6 बार टीमें 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)