Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: मौसम में बढ़ती गर्मी और मैदान में घटते रन का कनेक्शन

IPL 2019: मौसम में बढ़ती गर्मी और मैदान में घटते रन का कनेक्शन

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 150 रन पार करते ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के हाथ पांव फूलने लग रहे हैं.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Updated:
(Photo Courtesy: BCCI)
i
null
(Photo Courtesy: BCCI)

advertisement

पिछले एक हफ्ते में मौसम तेजी से बदला है. देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी तेजी से बढ़ी है. दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर में मौसम खासा गर्म है. अब आपको मौसम की इन बातों से क्रिकेट कनेक्शन पर लाते हैं. मौसम में बढ़ी इस गर्मी का असर क्रिकेट मैदान पर भी साफ दिख रहा है. आप जानते ही हैं कि क्रिकेट के खेल में पिच का बड़ा महत्व है और पिच कैसा बर्ताव करेगी ये मौसम पर निर्भर करता है. लिहाजा इस बढ़ती गर्मी का असर टीमों के कुल स्कोर पर दिखने लगा है.

बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है. पिछले पांच मैचों में टीमें 160 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाई हैं. पांच मैचों का सीधा मतलब है कि दस पारियां खेली गई हैं लेकिन एक भी पारी में 160 रनों का स्कोर पार नहीं हुआ है. कई बार तो स्कोर इससे भी काफी कम पर ही सिमट गया है.

आईपीएल जैसे फॉर्मेट में 160 रन कम ही माने जाते हैं लेकिन मौसम ऐसा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के डेढ़ सौ रन पार करते ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के हाथ पांव फूलने लग रहे हैं.

एकाध मैच को छोड़ दिया जाए तो अगर लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी मिली भी तो मैच के आखिरी ओवरों में. चलिए आंकड़ों के लिहाज से इस बात को देखते हैं.

मौसम में बढ़ती गर्मी, मैदान में घटते रन

आईपीएल का 18वां मैच

  • चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ये मैच चेन्नई में खेला गया
  • चेन्नई ने 160 रन बनाए. पंजाब की टीम 138 रन ही बना पाई
  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 रनों से मैच जीता

आईपीएल का 19वां मैच

  • सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच हैदराबाद में खेला गया
  • मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट पर 136 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 96 रन ही बना पाई
  • मुंबई इंडियंस ने 40 रनों से मैच जीता

आईपीएल का 20वां मैच

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बंगलुरू में खेला गया
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 149 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली ने 152 रन बनाए
  • दिल्ली ने ये मैच चार विकेट से जीता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईपीएल का 21वां मैच

  • राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच जयपुर में खेला गया
  • राजस्थान रॉयल्स की टीम 139 रन ही बना पाई। जवाब में केकेआर ने 140 रन बनाए
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मैच आठ विकेट से जीता

आईपीएल का 22वां मैच

  • सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच मोहाली में खेला गया
  • सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 150 रन ही बना पाई। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 151 रन बनाए
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने ये मैच 6 विकेट से जीता

बल्लेबाजों को क्यों नहीं भाती बढ़ती गर्मी

अब सवाल ये है कि गर्मी की वजह से बल्लेबाजों को दिक्कत क्यों आती हैं. दरअसल गर्मी बढ़ते ही पिच अपना स्वभाव बदलने लगती हैं. जिसकी वजह से बल्ले पर गेंद रूक रूक कर आती है. बल्लेबाज इस बदलाव से जल्दी ‘एडजस्ट’ नहीं कर पाता. लंबे लंबे शॉट्स खेलना आसान नहीं रह जाता.

कई बार ‘शॉट्स’ ‘मिसटाइम’ होते हैं. ऐसे में रन बनाने का एक तरीका है कि रन दौड़े जाएं और दूसरा तरीका है ‘ग्राउंडेड’ शॉट्स खेले जाएं. रनों की कमी में आए बदलाव का एक और नुकसान है. आईपीएल में ज्यादातर क्रिकेट फैंस टिकट खरीदकर, पैसे खर्च करके मैदान में चौके-छक्के देखने जाता है लेकिन उसे बल्लेबाजी के लिहाज से ‘इंटरटेनिंग’ पारियां कम ही देखने को मिलती हैं. वैसे ये जानना भी दिलचस्प है कि अब तक खेले गए 22 मैचों में यानि 44 पारियों में सिर्फ 6 बार टीमें 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2019,11:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT