Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AFG, ODI World Cup: हाश्मतुल्लाह की कप्तानी पारी, भारत को 273 रनों का लक्ष्य

IND vs AFG, ODI World Cup: हाश्मतुल्लाह की कप्तानी पारी, भारत को 273 रनों का लक्ष्य

India vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान के कप्तान हाश्मतुल्लाह शाहिदी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs AFG: हाश्मतुल्लाह ने खेली कप्तानी पारी&nbsp;</p></div>
i

IND vs AFG: हाश्मतुल्लाह ने खेली कप्तानी पारी 

Manvender Vashist Lav

advertisement

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है.

कप्तान शाहिदी ने अपनी टीम के लिए शानदार 80 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी अर्धशतक लगाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. देखिए, पारी का क्या हाल रहा.

अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई. सातवें ओवर में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, जब इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान का पहला विकेट चटकाया. इसके बाद 13वें ओवर में दूसरा विकेट गया. इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर 63 रन के स्कोर पर आउट हो गए. तीसरा विकेट भी तुरंत ही गिर गया. 63 रन के स्कोर पर रहमत शाह भी आउट हो गए.

चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और हाश्मतुल्लाह शाहिदी ने 121 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए. कप्तान हाश्मतुल्लाह शाहिदी ने रनों की पारी खेली.

हार्दिक पांड्या ने 35वें ओवर में उमरजई (62 रन) का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हाालंकि, इसके बाद कप्तान शाहिदी और मोहम्मद नबी ने टीम के लिए 41 रनों की साझेदारी डाली. हालांकि, 43वें ओवर में कप्तान शाहिदी कुलदीप यादव का शिकार हो गए. 80 रन बनाकर उन्हें वापस जाना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. इसी ओवर में उन्होंने अफगानिस्तान के 2 बड़े विकेट चटका दिए. पहले नजीबुल्लाह जादरान 2 रन बनाकर आउट हो गए, फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नबी को भी वापिस भेज दिया. 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने राशिद खान का विकेट चटकाकर अपना चौथा विकेट पूरा किया.

भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT