Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त, दूसरे मैच में भी भारत की हार

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त, दूसरे मैच में भी भारत की हार

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में शॉट लगाते कोहली, 29 नवंबर 2020 की तस्वीर
i
सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में शॉट लगाते कोहली, 29 नवंबर 2020 की तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (IND vs AUS) में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना पाई.

भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने 89 रन और केएल राहुल ने 76 रन की पारी खेली, लेकिन भारी भरकरम लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सका. टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी.

बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम ने एक बार फिर भारत की लचर गेंदबाजी पर जमकर रन बटोरे और रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले मैच के फॉर्म को जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों के चेहरे निराशा में डूबे नजर आए.

पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया ने 374 रन बनाए थे जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था, जिसे एक दिन बाद ही उसने पार कर लिया और नया स्कोर बनाया.

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने शतक जमाया और बाकी चार ने अर्धशतक. डेविड वार्नर (83) और एरॉन फिंच फिंच की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की, यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है. इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2020,05:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT