Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंत, पुजारा, गिल, सिराज, ठाकुर... ये हैं ‘गाबा के गब्बर’

पंत, पुजारा, गिल, सिराज, ठाकुर... ये हैं ‘गाबा के गब्बर’

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
लेफ्ट से: चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल
i
लेफ्ट से: चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल
(फोटो: PTI)

advertisement

बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टी-20 और वनडे मैच जैसा रोमांच देखने को मिला. टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ये जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि 33 साल बाद किसी टीम ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है. आइए जानते हैं भारत की जीत के हीरो कौन रहे.

इन्होंने मौके पर मारा चौका

ऋषभ पंत

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारी में आक्रामक खेल दिखाया. जहां पहली पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 23 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 138 गेंदों में निणार्यक 89 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में तेजी से बनाए गए उनको रनों से ही भारत ने जीत का स्वाद चखा है.

(फोटो: PTI)
  • इस मैच के दौरान रिषभ पंत भारत के लिए सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन (27 पारी में) पूरे करने वाले वे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
  • मैच विनिंग पारी खेलने के लिए पंत को गाबा में मैन ऑफ मैच चुना गया.
  • चौका मार कर पंत ने भारत को दिलाई जीत.

चेतेश्वर पुजारा

गाबा में पुजारा भारत की दीवार बनकर चोट सहते हुए पिच पर टिके रहे और भारत को जीत की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने पहली पारी में 25, तो दूसरी पारी में 56 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सधी हुई ठोस शुरूआत दिलाई. गाबा में आखिरी दिन पुजारा चोट के बावजूद भारत के लिए जुझारू पारी खेलते हुए नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पुजारा को टारगेट करके बॉलिंग की, गेंद उनके सिर, पसली, उंगली और हेलमेट पर लगी. बावजूद इसके पुजारा दर्द के साथ मैदान पर डटे रहे.

(फोटो: PTI)
  • पुजारा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया में उनको दीवार और योद्धा के तौर पर प्रस्तुत किया गया.
  • पुजारा ने ब्रिस्बेन में 196 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है.
  • कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि ये भावुक होने का वक्त है, अगर टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेवरी अवॉर्ड है तो इसे पुजारा को देना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल ने 91 रनों की शुरूआती पारी खेलते हुए टीम की नींव को मजबूज बनाने का काम किया. गिल ने 62.33 के स्ट्राइक रेट से 146 गेंद खेलते हुए 91 रन बनाए. गिल ने जिस आक्रामकता से मैच खेला, उससे परिणाम भारत के पक्ष में झुकने लगा था. इस शानदारी पारी के दौरान गिल ने रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं.

(फोटो: PTI)
  • भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारत के सबसे युवा ओपनर बने. उन्होंने इस मामले में सुनील गवास्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
  • गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में नर्वस नाइंटी में आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
  • सहवाग गिल के बारे में ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में सबकुछ आजमा कर देख लिया, लेकिन वह कह रहे होंगे कि गिल है कि मानता नहीं."
  • ICC ने अपने ट्वीट में गिल को मैन ऑन मिशन जैसे शब्दों से नवाजा.

इनके पंच से घायल हुए कंगारू

मोहम्मद सिराज

गाबा की ऐतिहासिक जीत सिराज के बिना पूरी नहीं हो सकती थी. सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 19.5 ओवरों में 73 रन देकर 5 विकेट झटके थे. उनकी सटीक गेंदबाजी के आगे कंगारु खुलकर नहीं खेल पाए और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

(फोटो: PTI)

शार्दुल ठाकुर

अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति में जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ रहा. गाबा टेस्ट की पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेते हुए ऑट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

(फोटो: PTI)

वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन

ब्रिस्बेन में सुंदर और नटराजन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में नटराजन और सुंदर ने 3-3 विकेट चटकाने में सफलता पाई.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT