IND vs AUS: पुजारा का सबसे धीमा अर्धशतक,174 बॉल में 50 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
null
null

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा की काफी चर्चा चल रही है. वजह है उनका स्लो गेम. चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना सबसे धीमा अर्धशतक लगाया. पुजारा ने एससीजी में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी के दौरान 174 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.

पुजारा ने 100 गेंदें खेली और सिर्फ 16 रन बनाए. 100 गेंदें खेलने के बाद ये उनके टेस्ट करियर का सबसे कम स्कोर है. तीसरे टेस्ट में खेली इन 100 गेंदों में पुजारा के बल्ले से एक भी चौका नहीं आया.

पुडारा 176 गेंदों का सामना करके पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच हुए. पुजारा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. इस मैच से पहले पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में लगाया था. पुजारा ने उस मैच मे 173 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए थे, वह 179 गेंदों का सामना करते हुए हालांकि इसी स्कोर पर आउट भी हो गए थे.

मजेदार बात यह है दोनों पारियों में पुजारा 50 पर और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए.

((इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT