Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Aus: गाबा में टीम इंडिया का असली टेस्ट, साथ होंगे पंत-साहा?

Ind Vs Aus: गाबा में टीम इंडिया का असली टेस्ट, साथ होंगे पंत-साहा?

भारत-ऑस्टेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
जानते हैं क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
i
जानते हैं क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
(फोटो- ट्विटर/रोहित शर्मा)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे में गई भारतीय टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. भारतीय टीम के कई सदस्य चोटिल हो गए है. इस बॉर्डर-गवास्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है, लेकिन प्लेइंग इलेवन का चयन करने में टीम मैनेजमेंट को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जानते हैं क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

अब तक इस दौरे में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है, तो एक मैच भारत के नाम रहा है, वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. बता दें कि भारत-ऑस्टेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा.

कुलदीप-पृथ्वी या अश्विन-बुमराह?

भारतीय टीम मैनेनमेंट इस समय चोटिल खिलाड़ियों की वजह से टीम सलेक्शन को लेकर दुविधा में है, सवाल ये है कि क्या पृथ्वी शॉ या कुलदीप यादव को टीम में वापस लाया जाएगा या फिर अश्विन और बुमराह टीम में बने रहेंगे. टीम मैनेजमेंट में अभी तक प्लेइंग इलेवन को लेकर किसी तरह से कुछ भी नहीं कहा है.

टीम शीट में इनके नाम हैं तय

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य राहाणे, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी का नाम भारतीय टीम शीट में पहले से ही तय है. लेकिन अभी भी यह तय नहीं हो पाया है कि इंजरी से जूझ रहे खिलाड़ियों के स्थान पर कौन शामिल होगा? ऐसे में ये कुछ संभावनाएं आपको भारतीय टीम में देखने को मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत और साहा एक साथ

भारत का टॉप ऑर्डर तो सेट है, ऊपर के चार बल्लेबाजों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन सिडनी टेस्ट में 97 रन जड़ने वाले पंत पेनफुल इंजरी की वजह से ज्यादा खुलकर नहीं खेल पाएं ऐसे में टीम इंडिया गाबा में पंत को बतौर बैट्समैन और ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल कर सकती है. साहा भी पंत की तरह बल्लेबाजी करने में समर्थ हैं उनके नाम तीन टेस्ट सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी हैं.

टीम इंडिया के पास अन्य उपलब्ध बल्लेबाज में अभी मयंक अग्रवाल ही हैं लेकिन पूरे दौरे में उनकी और पृथ्वी की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पायी. यदि टीम में मयंक को शामिल को किया जाता है तो भारत के न केवल पंत और साहा में से किसी एक को बाहर करना होगा बल्कि रोहित को भी नीचे भेजना पड़ेगा.

तीसरा तेज गेंदबाज?

इस टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के शीर्ष दो गेंदबाज मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी गाबा में पेस का नेतृत्व करेंगे लेकिन इनका साथ देने के लिए तीसरा गेंदबाज कौन होगा यह तय नहीं हो पा रहा है. भारत के पास टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और केवल एक वार्म अप मैच खेलने वाले कार्तिक त्यागी जैसे पेसर विकल्प में हैं जो बुमराह की जगह गाबा में खेल सकते हैं.

नटराजन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 मैच खेले हैं. जबकि शार्दुल ने 62 मैच खेलते हुए 200 विकेट चटकाए हैं. गाबा की पिच स्पिनर की जगह तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. ऐसे में चौथे पेसर के तौर पर लेफ्ट आर्मर नटराजन को मौका दिया जा सकता है.

अश्विन, कुलदीप और सुंदर में कौन संभालेगा स्पिन का जिम्मा?

सिडनी टेस्ट के हीरो रहे आर अश्विन एक महत्वपूर्ण स्पिनर और निचलेक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस दौरे में तीन मैचों में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम की है. पिछले मैच में चोट के बावजूद वो मैदान में उतरे और अंत तक डटे रहें. रिपोर्ट्स के अनुसार वो रिकवर कर रहे हैं और सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. वहीं अन्य फिरकी गेंदबाज की बात करें तो कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का नाम लिस्ट में है. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप का अच्छी यादें जुड़ी हैं. वहीं सुंदर फर्स्ट क्लास मैच में कुलदीप से बेहतर बैटिंग का जलवा भी दिखाते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुंदर चौथे टेस्ट में जडेजा के स्थान पर खेल सकते हैं. भारत अगर पांच गेंदबाजों के साथ खेलता है तो कुलदीप और सुंदर में से कोई एक टीम में जरूर खेलेगा.

ऑस्ट्रेलिया XI : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टीम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नैथन लायन, जोश हेजलवुड.

भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रिषभ पंत (विकेट कीपर), जस्प्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन.ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT