Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंत को वनडे और टी-20 में अय्यर या सैमसन की जगह लेनी चाहिए: हॉग

पंत को वनडे और टी-20 में अय्यर या सैमसन की जगह लेनी चाहिए: हॉग

भारतीय टीम की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत का लेकर बोले ब्रैड हॉग 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ऋषभ पंत
i
ऋषभ पंत
(फोटोः AP)

advertisement

आस्ट्रेलिया ने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत को सीमित ओवरों की टीम में शामिल करना चाहिए. उनका कहना है कि पंत जिस तरह के शॉट खेलते हैं उसके कारण उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है.

हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं उन्हें वहां रखूंगा क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है. टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने खुद को साबित किया है. भारत के लिए खेलते हुए आपको आस्ट्रेलियाई जमीन पर इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. मैं उन्हें अय्यर के स्थान पर टीम में रखता. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर खिला सकते हैं. उन्हें अय्यर या संजू सैमसन के स्थान पर टीम में होना चाहिए."

उन्होंने कहा, “उनको गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि वह काफी अलग-अलग शॉट खेलते हैं जो बाकी बल्लेबाजों से अलग होते हैं. उनको टीम में होना चाहिए.”

चाइनामैन गेंदबाज ने हालांकि विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की पैरवी की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोहली को लेकर बोले ब्रैड हॉग

उन्होंने कहा, "कोहली जब कप्तान होते हैं तो वो बल्लेबाजी अच्छी करते हैं. मुझे लगता है कि अगर आप उन्हें हटा दोगे तो इससे भारतीय टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ेगा. इससे कोहली की बल्लेबाजी पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वो नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा होगा."

आस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे. बाकी के तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताई. इसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोहली के स्थान पर रहाणे को टीम का कप्तान बनाया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT