Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक, एक खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक, एक खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट शतक है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'हिट मैन' का चला बल्ला, रोहित का 9वां टेस्ट शतक</p></div>
i

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'हिट मैन' का चला बल्ला, रोहित का 9वां टेस्ट शतक

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक (Rohit Sharma Century) जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का ये 9वां शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका पहला शतक है. नागपुर के मैदान पर रोहित का ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

रोहित बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दुनियाभर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डुप्लेसी और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं.

एक छोर पर डटे रहे रोहित

भारतीय कप्तान ने पहली इनिंग में जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन किया है. उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं. दूसरे दिन भारत ने सधी शुरुआत की. पहले सेशन में भारत ने 2 विकेट खोकर 74 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत के दो और बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी. लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे. स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने के साथ ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया.

17 महीने के बाद आया रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का ये शतक 17 महीने के बाद आया है. उन्होंने सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी. बता दें की टेस्ट क्रिकेट में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 212 रन है. उन्होंने रांची में साल 2019 में साउथ अफ्रीका के दोहरा शतक जमाया था.

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर फेल

नागपुर टेस्ट में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया है. चेतेश्वर पुजारा 7 रन, विराट कोहली 12 रन और सूर्य कुमार यादव मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने अब तक चार विकेट झटके हैं. जबकि एक विकेट नॉथन लायन को मिला है. वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Feb 2023,01:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT