advertisement
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम कर दी है. दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 195 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे और धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा. पांड्या ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. लेकिन आखिरी ओवर में उनके दो छक्कों ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जिसके बाद भारत को 195 रनों का टारगेट दिया गया. भारत को धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान कोहली ने भी 40 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पांड्या की तारीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने अंत में ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत को छीन लिया. 19वें ओवर में पांड्या ने एंड्रयू टाई पर दो चौके मारे. जिसके बाद आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. पांड्या ने पहली गेंद पर दो रन लिए. लेकिन फिर दूसरी गेंद सीधे पवेलियन में पहुंचा दी. इसके बाद भारत को 4 गेंदों में 6 रन चाहिए थे, डेनियल सैम्स ने तीसरी गेंद बाउंसर डाली, जिस पर पांड्या शॉट नहीं खेल पाए. लेकिन चौथी गेंद पर पांड्या ने अपने ही अंदाज में हिट किया और छक्का जड़ दिया. जिससे भारत ने तीन मैचों वाली इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली और सीरीज अपने नाम कर ली.
जीत के बाद हार्दिक पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन पांड्या को लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था. इस मैच में भारत के सारे गेंदबाज पिटे लेकिन नटराजन ने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी लिए. पांड्या ने मैच के बाद कहा,
"मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला." पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा,
उन्होंने कहा, "फर्क नहीं पड़ता की लक्ष्य क्या है, हमने पहले भी अंत के पांच ओवरों में 80-90-100 रन बनाए हैं और मुझे इससे आत्मविश्वास मिला."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)