Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195 विकेट झटककर सिराज बने हीरो,बोले-काश! पिता होते और ये पल देख पाते

5 विकेट झटककर सिराज बने हीरो,बोले-काश! पिता होते और ये पल देख पाते

सिराज एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मोहम्मद सिराज
i
मोहम्मद सिराज
(Photo- Twitter/ICC)

advertisement

मोहम्मद सिराज ने सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए. वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत और ICC से लेकर सचिन, सहवाग जैसे दिग्गज तक सभी सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सिराज ने आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 134.1 ओवर फेंके हैं जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा मैदान पर उनकी फील्डिंग भी काफी चुस्त दिखी है.

सिराज ने अपनी फिटनेस का श्रेय लॉकडाउन में घर में की गई फिटनेस को दिया.

'लॉकडाउन में किया फिटनेस पर किया काम'

चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने आईएएनएस द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा- "मैं इसके लिए सोहम भाई (सोहम देसाई, स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच) का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए एक कार्यक्रम डिजाइन किया और मेरी ट्रेनिंग पर काम किया. फिटनेस काफी अहम है. मैंने लॉकडाउन से अपने आप पर काम किया है. मुझे उनसे नियमित कार्यक्रम मिल रहे हैं जो मैं लॉकडाउन में फॉलो कर रहा था. मुझे अब पता चला कि फिटनेस कितनी जरूरी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सिराज ने टेस्ट डेब्यू किया था. उनका यह दौरा काफी भावुक रहा. आस्ट्रेलिया में आने के कुछ दिन बाद ही उनका पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह क्वारंटीन में रहने के कारण पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके. सिडनी टेस्ट में ही सिराज को नस्लीय टिप्पणी का भी सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब सिराज से जब पूछा गया कि इतने भावुक दौरे पर सफलता हासिल कर कैसा महूसस कर रहे हैं. तो जवाब में उन्होंने कहा-

“सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिला. यह मेरे पिता की इच्छा थी कि उनका बेटे खेले और पूरा विश्व उसको देखे. काश के वह होते और देख पाते तो वह काफी खुश होते. यह उनका आशीर्वाद है कि मैं पांच विकेट ले पाया. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.”

सोशल मीडिया पर हुई सिराज की वाहवाही

मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन की तारी सोशल मीडिया पर भी जमकर देखने को मिल रही है. ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया के सारे अनुभवी गेंदबाजी मैदान के बाहर हैं नए-नवेले गेंदबाज सिराज ने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ दिया है.

'मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका'

उन्होंने कहा- "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका. यह काफी मुश्किल स्थिति है. मेरे पिता नहीं हैं. मैंने अपने घर पर बात की, अपनी मां से बात की. उन्होंने मुझे प्रेरित किया. मुझे मजबूत किया. उनके समर्थन से मुझे मानसिक तौर पर काफी मजबूत की. मुझे लगता है कि पिता की इच्छा थी वो मुझे पूरी करनी हैं."

(IANS के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2021,04:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT