Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Aus: स्मृति मंधाना ने पहले पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा शतक, भारत मजबूत

Ind vs Aus: स्मृति मंधाना ने पहले पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा शतक, भारत मजबूत

स्मृति मंधाना के टेस्ट करियर का भी ये पहला शतक है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्मृति मंधाना ने पहले पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा शतक&nbsp;</p></div>
i

स्मृति मंधाना ने पहले पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा शतक 

twitter

advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट के पहले पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Tets) मैच में भारत की शुरुआत शानदार रही है. भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मैच में शतक लगाकर भारत की तरफ से डे नाइट टेस्ट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही स्मृति मंधाना के टेस्ट करियर का भी ये पहला शतक है.

मंधाना का यह शतक 170 गेंदों पर आया है. मंदा अभी तक अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं और अभी क्रीज पर डटी हुई हैं. भारत इस टेस्ट मैच में भी मजबूत स्थिति में है और 183 रन के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट गंवाया है.

मंधाना को अपने पहले शतक के लिए इस मैच में दूसरे दिन के खेल का इंतजार करना पड़ा क्योंकि पहले दिन के खेल में बारिश की वजह से खलल पढ़ने के बाद दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किट बैग में गुलाबी गेंद रखकर तैयारी 

इससे पहले मंधाना ने बताया किया कि वो पिछले तीन महीनों से अपने किट बैग में एक गुलाबी गेंद रखकर खुद को इस मैच के लिए तैयार कर रही थीं.

मंधाना ने पहले दिन के खेल के बाद कहा कि,

"पिंक बॉल से तैयारी के लिए हमारे पास सिर्फ दो सत्र थे. मैं इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल कर आ रही थी इसलिए मेरे पास इस गेंद से तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं था. लेकिन मैंने इंग्लैंड में द हंड्रेड के दौरान एक पिंक कूकाबुरा गेंद आर्डर की और अपने कमरे में रखा. क्योंकि मैं जानती थी इस गेंद से हमें टेस्ट मैच खेलना है. यह मैंने सिर्फ इसलिए किया था कि मैं इस गेंद को समझ सकूं.

मंधाना गुलाबी गेंद के टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2021,10:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT