advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट के पहले पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Tets) मैच में भारत की शुरुआत शानदार रही है. भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मैच में शतक लगाकर भारत की तरफ से डे नाइट टेस्ट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही स्मृति मंधाना के टेस्ट करियर का भी ये पहला शतक है.
मंधाना का यह शतक 170 गेंदों पर आया है. मंदा अभी तक अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं और अभी क्रीज पर डटी हुई हैं. भारत इस टेस्ट मैच में भी मजबूत स्थिति में है और 183 रन के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट गंवाया है.
मंधाना को अपने पहले शतक के लिए इस मैच में दूसरे दिन के खेल का इंतजार करना पड़ा क्योंकि पहले दिन के खेल में बारिश की वजह से खलल पढ़ने के बाद दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया था.
इससे पहले मंधाना ने बताया किया कि वो पिछले तीन महीनों से अपने किट बैग में एक गुलाबी गेंद रखकर खुद को इस मैच के लिए तैयार कर रही थीं.
मंधाना ने पहले दिन के खेल के बाद कहा कि,
मंधाना गुलाबी गेंद के टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)