Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsAUS: पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, 27वां अर्धशतक लगाया

INDvsAUS: पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, 27वां अर्धशतक लगाया

ऐसा करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा ने लगाया 27वां अर्धशतक
i
सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा ने लगाया 27वां अर्धशतक
(फोटो: ट्विटर/BCCI)

advertisement

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 27वां अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नेथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया है.

पुजारा आज अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं. अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 रन बनाकर नाबाद रहा है.

10 साल पहले बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे. इसी तरह 2000 रन 46 पारियों 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए हैं.

पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781), वीरेंद्र सहवाग (8,503), विराट कोहली (7,318), सौरव गांगुली (7,212), दिलीप वेंगसरकर (6,868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6,080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुजारा भारत की ओर से 6000 रन बनाने वाले छठे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. 134 पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले पुजारा के अलावा सुनील गावस्कर (117), विराट कोहली (119), तेंदुलकर (120), सहवाग (123) और द्रविड़ (125) हैं.

सिडनी टेस्ट पांचवां दिन: पुजारा ने बनाए 77 रन

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 205 गेंदों में शानदार 77 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हैजलवूड ने बोल्ड किया.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीता था. वहीं, भारत ने मेलबर्न में इसी अंतर से जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT