Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAUS: भारतीय खिलाड़ियों को कहे गए अपशब्द, कुछ देर रुका मैच

INDvAUS: भारतीय खिलाड़ियों को कहे गए अपशब्द, कुछ देर रुका मैच

इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सिडनी टेस्ट: चौथे दिन गिरा लाबुशेन का विकेट
i
सिडनी टेस्ट: चौथे दिन गिरा लाबुशेन का विकेट
(फोटो: ट्विटर/BCCI)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. मैच भारतीय टीम के दर्शकों को लेकर की गई शिकायत के कारण रुका. टीम ने शिकायत की कि दर्शकों की तरफ से उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं.

भारतीय टीम को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से अपशब्द कहे जा रहे थे. PTI के मुताबिक, टीम ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद मैच कुछ देर के लिए रुक गया. इन लोगों को स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा गया. इसके बाद जाकर मैच वापस शुरू हुआ.

वहीं, IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, ये टिप्पणी मोहम्मद सिराज के खिलाफ की गई थी. रविवार को सिराज दूसरे सत्र के खेल के दौरान जब बाउंड्री के पास तैनात थे, तब किसी दर्शक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की. सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कप्तान ने अंपायर पॉल राफेल को इस बारे में बताया. पॉल ने बिना देरी किए मैच रेफरी को इसकी जानकारी दी और फिर मैच रेफरी ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि स्टैंड से किसी सिराज के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है.

सुरक्षाकर्मियों ने उस स्थान का मुआयना किया, जहां से सिराज के मुताबिक आवाज आई थी. कई लोगों से पूछताछ की गई और फिर चार-पांच लोगों को लेकर पुलिस स्टैंड से बाहर चली गई. इस घटना के कारण लगभग 10 मिनट तक खेल रुका रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरे दिन भी टीम के खिलाफ हुई थी नस्लीय टिप्पणी

इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों की तरफ से भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी.

आस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, “ह पता चला है कि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि बुमराह और सिराज पर दर्शकों द्वारा बीते दो दिन से फब्तियां कसी जा रही हैं जो नस्लीय हैं. मैदान के रैंडविंक छोर की तरफ जहां सिराज फील्डिंग कर रहे थे वहां दर्शकों में से यह टिप्पणी की गई.”

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी, स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारी बुमराह और सिराज के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आए और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन के सदस्य भी उनके साथ थे. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सुरक्षा अधिकारियों से बातें करते हुए नजर आए.

कार्रवाई करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुछ दर्शकों द्वारा भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा कि सभी रूपों में भेदभावपूर्ण व्यवहार के प्रति उसकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.

वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी के प्रमुख, सीन कैरल ने कहा कि सिराज और बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने वाले फैंस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कैरल ने एक बयान में कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस व्यवहार की निंदा करता है. अगर कोई नस्लीय टिप्पणी करेगा, तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उसका स्वागत नहीं किया जाएगा.ठ

कैरल ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की जांच का इंताजर कर रहा है, दोषियों की पहचान होने के बाद CA उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2021,10:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT