advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है. भारतीय टीम वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज हार गई है, लेकिन टीम के पास अभी भी फैंस को खुश मौका हैं. आज से शुरू हो रही IND Vs AUS T20 सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया दुनिया की बेस्ट टीमों से एक ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर बना सकती है. IND Vs AUS के मैच में कौन होंगे ट्रंप कार्ड और कैसी रहेगी पिच जानिए इस रिपोर्ट में.
कहां और कैसे देखें मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच कैनबरा के मैनुका ओवल मैदान में खेला जाएगा. वैसे इस मैदान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक ही T-20 मैच खेला गया है, जो पिछले साल AUS Vs PAK का था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 151 रनों का पीछा कर लिया था. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच, इस मैदान में दूसरा इंटरनेशनल T-20 मैच होगा. पहला मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा, क्योंकि जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया वनडे के बाद T-20 सीरीज में भी बढ़त बनाने के लिए खेलेगी, वहीं टीम इंडिया T-20 जीतकर टीम का मनोबल बढ़ाना चाहेगी.
T-20 में अब तक दोनों टीमों रिकॉर्ड:
पिछले पांच टी-20 मैचों में दोनों टीम का प्रदर्शन:
भारत: जीत, टाई (सुपर ओवर में जीत), टाई (सुपर ओवर में जीत), जीत, जीत
ऑस्ट्रेलिया: जीत, हार, हार, जीत, हार
इन आंकड़ों पर भी एक नजर:
मैच में खिलाड़ियों की नजरें रिकॉर्ड पर भी रहेंगी:
ऑस्ट्रेलिया आज का मैच डेविड वार्नर, पैट कमिंस और मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में खेलेगी. ग्लेन मैक्सवेल पर एक बार फिर सबकी नजरें रहेंगी, एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 194.18 की औसत से 167 रन जड़ने वाले मैक्सवेल टी-20 में अपने रचनात्मक शॉट्स दिखा सकते हैं.
वहीं, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी. IPL में बुमराह ने 6.37 की इकनॉमी से 27 विकेट झटके थे, लेकिन पिछली ODI सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. अब देखना होगा कि बुमराह टी-20 सीरीज में कैसी बॉलिंग करते हैं. मनीष पांडे और वाशिंगटन सुंदर के बीच किसी एक को चुनना होगा. केएल राहुल फिर उपरी क्रम में खेल सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर-बैट्समैन), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मॉइसिस हेनरीक्वेस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), एस्टन एगर, शीन एबॉट, एंड्रयू टाय/मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)