advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में चल रहा है. इस ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 70 रन का आसान टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर खत्म हो गई और भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे, भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी, ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी.
भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली, चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. उसे एडिलेड मे खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)