पिछले कुछ दिन सपने देखने जैसे : शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने ऑस्टेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 रन बना कर सात विकेट झटके थे.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
Source: twitter @imShard
i
null
Source: twitter @imShard

advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देख्रा हो. ठाकुर इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं.

ठाकुर ने टीम से जुड़ने के बाद ट्विटर पर कहा, "वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो. लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिखाया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद. अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

29 वर्षीय ठाकुर ने आस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.

भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा. अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे.

टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT