Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs BAN: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, उमरान टीम में शामिल

IND vs BAN: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, उमरान टीम में शामिल

IND vs BAN: कंधे में चोट की वजह से शमी का टेस्ट सीरीज खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

IANS
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs BAN: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, उमरान टीम में शामिल</p></div>
i

IND vs BAN: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, उमरान टीम में शामिल

(फोटो: ians)

advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह पता चला है कि शमी को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जहां भारतीय टीम टी20 विश्व कप से सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वह फिलहाल एनसीए, बेंगलुरु में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

शमी की चोट की गंभीरता के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बंगाल के 33 वर्षीय तेज गेंदबाज अगले साल विश्व कप में जाने वाली भारतीय वनडे टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

सीनियर चयन समिति ने शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज उमरान ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। तीन वनडे मैचों में उनके नाम तीन विकेट हैं।

कंधे की इस चोट के चलते शमी 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

अगर शमी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ेगी क्योंकि भारत को जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतने की जरूरत है।

शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में 216 विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल : रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT