Ind Vs Eng: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत पर फॉलोऑन का खतरा, 257-6

भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने खेली शानदार 91 रनों की पारी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने खेली शानदार 91 रनों की पारी
i
भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने खेली शानदार 91 रनों की पारी
(फोटो: Twitter/BCCI)

advertisement

इंग्लैंड के साथ चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे दिन भारत की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई, लेकिन पंत और पुजारा की शानदार बैटिंग के चलते टीम का स्कोर अब 257 हो चुका है. हालांकि टीम ने अब तक 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत की टीम इंग्लैंड से अब भी 321 रन पीछे है. अब चौथे दिन का खेल शुरू होने पर वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन मैदान में उतरेंगे.

पंत और पुजारा ने संभाली पारी

अब इस मैच में भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. दिन का खेल खत्म होने तक वॉशिंगटन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन 8 रनों पर नाबाद लौटे. सुंदर ने 68 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि अश्विन ने 54 गेंदों का सामना किया है.

पहले सेशन में इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत के विकेट गंवाए हैं.

एक वक्त भारत ने महज 74 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद पंत और पुजारा ने पांच विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. पुजारा का विकेट 192 के कुल स्कोर पर गिरा.

पुजारा ने 143 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए. जबकि पंत का विकेट 225 के कुल स्कोर पर गिरा. पंत ने 88 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्के लगाए. इंग्लैंड की तरफ से डोमिनिक बेस ने चार विकेट लिए हैं जबकि जोफ्रा आर्चर को दो सफलता मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2021,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT