Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos

IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos

India Vs England, 4th Test: इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos</p></div>
i

IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos

फोटो: PTI

advertisement

IND vs ENG 4th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए. हालांकि, वो अपना शतक बनाने से चूक गए. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली है. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. तस्वीरों में भारतीय पारी के हाइलाइट्स:

भारत के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक है. मुश्किल परिस्थितियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने टीम को संभाला.

फोटो: PTI

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 117 गेंदों में 73 की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा.

फोटो: PTI

टीम इंडिया ने रांची टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल में स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए थे.

फोटो: PTI

पहली बारी में ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका.

फोटो: PTI

कप्तान रोहित शर्मा ने महज दो रन बनाया. जबकि गिल ने 38 रन बनाये. वहीं पाटिदार 17 रन बना कर आउट हुए.

फोटो: PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मुकाबले में सरफारज खान का जादू नहीं चला. वे महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं अश्वीन मात्र एक रन बना कर आउट हुए.

फोटो: PTI

इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. टॉम हार्टले को 3 विकेट और 2 विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिले.

फोटो: PTI

इससे पहले, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शतक जड़ा. वो 122 बनाकर नॉटआउट रहे.

फोटो: PTI

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. जबकि आकाश दीप ने 3 और सिराज ने दो विकेट चटकाए.

फोटो: PTI

इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

फोटो: PTI

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT