Home Sports Cricket IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos
IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos
India Vs England, 4th Test: इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली है.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, शतक से चूके ध्रुव जुरेल |Photos
फोटो: PTI
✕
advertisement
IND vs ENG 4th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए. हालांकि, वो अपना शतक बनाने से चूक गए. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली है. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. तस्वीरों में भारतीय पारी के हाइलाइट्स:
भारत के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक है. मुश्किल परिस्थितियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने टीम को संभाला.
फोटो: PTI
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 117 गेंदों में 73 की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
फोटो: PTI
टीम इंडिया ने रांची टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल में स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए थे.
फोटो: PTI
पहली बारी में ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका.
फोटो: PTI
कप्तान रोहित शर्मा ने महज दो रन बनाया. जबकि गिल ने 38 रन बनाये. वहीं पाटिदार 17 रन बना कर आउट हुए.
फोटो: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले में सरफारज खान का जादू नहीं चला. वे महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं अश्वीन मात्र एक रन बना कर आउट हुए.
फोटो: PTI
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. टॉम हार्टले को 3 विकेट और 2 विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिले.
फोटो: PTI
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शतक जड़ा. वो 122 बनाकर नॉटआउट रहे.
फोटो: PTI
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. जबकि आकाश दीप ने 3 और सिराज ने दो विकेट चटकाए.
फोटो: PTI
इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.