Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेज पिच पर चुप्पी, पर स्पिन को मदद मिलते ही दिक्कत हो जाती है:लायन

तेज पिच पर चुप्पी, पर स्पिन को मदद मिलते ही दिक्कत हो जाती है:लायन

लायन ने कहा कि 'तब कोई कुछ नहीं बोलता जब स्विंग तेज गेंदबाजी की वजह से लो स्कोर मैच होते हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नेथन लायन
i
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नेथन लायन
फाइल फोटो

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नेथन लायन ने मोटेरा की पिच के बारे में अश्विन और बाकी स्पिनर्स के पक्ष में बातें कहीं हैं. नेथन लायन कहा है कि 'जब भी कभी बॉल स्पिन होती है तो हर किसी को दिक्कत होने लगती है. लेकिन तब कोई कुछ नहीं बोलता जब स्विंग तेज गेंदबाजी की वजह से लो स्कोर मैच होते हैं'. बता दें कि मोटेरा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिनर्स ने ही ज्यादातर विकेट झटके और इसके बाद पिच बनाने के तरीके को लेकर सवाल उठने लगे. कई सारे इंग्लिश खिलाड़ियों ने आलोचना भी की थी.

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पहली और दूसरी पारी में 112 और 81 के न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया था, इसके बाद इंग्लैंड के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉ, एंड्र्यू स्ट्रॉस, एलिस्टर कुक ने पिच की आलोचना की.

नेथन लायन ने पिच क्यूरेटर के पिच बनाने के तरीके का समर्थन किया है. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' के मुताबिक लायन ने कहा-

हम पूरी दुनिया की सीमिंग पिचों पर खेलते हैं और 47, 60 जैसे न्यूनमत स्कोर पर आउट हो जाते हैं. लेकिन किसी ने ऐसे मौकों पर पिच के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन जैसे ही पिच में स्पिन आता है तो पूरी दुनिया रोने लगती है.
नेथन लायन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी थी करारी

भारत-इंग्लैड के बीच खेली जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी. इस मैच की खास बात ये है कि टेस्ट का दूसरे दिन खत्म होने से पहले ही पूरा मैच खत्म हो गया. ऐसा भी नहीं है कि फॉलोऑन हुआ है, मैच में दोनों टीमों ने दोनों पारियां खेली.

पूरे मैच में रहा स्पिनर्स का जलवा

पूरे मैच में स्पिनर्स का जलवा रहा. दोनों टीमों की स्पिनर्स ने ही ज्यादातर विकेट झटके. अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में मिलाकर 11 विकेट झटके. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे जो कि टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए बना लिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT