Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो मैदान का मिथक तोड़ना होगा

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो मैदान का मिथक तोड़ना होगा

IND vs ENG Test: विराट कोहली की कप्तानी में ये टेस्ट सीरीज रुकी थी, अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

वकार आलम
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND vs ENG Test: Team India को इतिहास रचने के लिए पार करनी होंगी कई चुनौतियां</p></div>
i

IND vs ENG Test: Team India को इतिहास रचने के लिए पार करनी होंगी कई चुनौतियां

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) के खिलाफ इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना रखी है. ये टेस्ट मैच पिछले साल कोरोना मामलों के चलते टाल दिया गया था जिसके बाद अब ये मैच दोनों टीमें खेल रही हैं और इंग्लैंड में भारत अपनी चौथी टेस्ट सीरीज के करीब है. भारत ने 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज तो पहले भी जीती हैं लेकिन ये वाली खास है. क्योंकि टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर आई है. अगर यहां भी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतती है तो ये वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की डोमिनेशन को मजबूत करेगा.

भारत के पास सुनहरा मौका

टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. अब तक इस सीरीज में भारत ने डोमिनेट किया है और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपनी धरती पर तो टीम इंडिया झंडे गाड़ ही रही थी अब विदेशों में भी टीम ब्लू ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया. उससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने मात दी थी लेकिन तब कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के कई मेन खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेल रहे थे. लेकिन अगली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो उसने मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया. और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की.

बदलना होगा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल टेस्ट मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया आज तक कोई मैच नहीं जीती है. इस मौदान पर अब तक भारतीय टीम ने 7 मैच खेले हैं जिनमें से 6 में उसे हार मिली है और एक टेस्ट मैच वो ड्रॉ करने में कामयाब हो सका. इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर भी भारत के खिलाफ ही बना है. तो भारत को अगर इतिहास रचना है तो पहले यहां का इतिहास बदलना होगा.

भारतीय टीम के सामने कई और चुनौतियां

टीम इंडिया के सामने कई और चुनौतियां भी हैं. क्योंकि जब ये सीरीज भारत ने 2-1 से लीड लेकर बीच में छोड़ी थी. उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में थी, लेकिन तब से टीम इंडिया कई बदलावों के दौर से गुजरी है. अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. और उनके खेलने पर भी सवाल है क्योंकि रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि अभी साफ नहीं है कि वो खेलेंगे या नहीं लेकिन बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को बैकअप के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल द्रविड़ साबित हो सकते हैं लकी

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं जो इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ गए हैं. वो भारतीय टीम के लिए लकी साबित हो सकते हैं क्योंकि आखिरी बार जब इंग्लैंड में भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी तब राहुल द्रविड़ ही टीम के कप्तान थे और अब वो टीम के हेड कोच हैं. 2007 के इस दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी.

सीरीज जीत से पहले भी बने रिकॉर्ड

भारतीय टीम भले ही अभी तक सीरीज पूरी नहीं कर पाई है लेकिन उसने कई रिकॉर्ड पहले ही बना लिए हैं. जैसे इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक सीरीज में भारत ने 35 साल बाद दो मैच जीते हैं. ये मैच भारतीय टीम ने ओवल में जीता था, जहां 50 साल से टीम इंडिया कोई मैच नहीं जीत पाई थी.

शानदार फॉर्म में है इंग्लैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह एशेज सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम आलोचनाओं का सामना कर रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि जो रूट को कप्तानी छोड़नी पड़ी है और अब बेन स्टोक इंग्लैंड के कप्तान हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जो रूट ने रनों का अंबार लगाया है. इसके अलावा जॉनी बेरस्टो ने अपने दम पर मैच जिताया है.

बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया

भारतीय टीम ने जब इंग्लैंड में ये सीरीज अधूरी छोड़ी थी तब से टीम में काफी कुछ बदल गया है. अब टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा के हाथ में है. हेड कोच भी अब बदल गए हैं. पहले ये जिम्मेदारी रवि शास्त्री के पास थी लेकिन अब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं.

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज जीत का महत्व

भारतीय टीम अपनी धरती पर दशकों से अजेय रही है. लेकिन विदेशों में उसके प्रदर्शन पर सवाल था लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो मिथक भी तोड़ा और विदेश धरती पर जाकर टेस्ट सीरीज जीतीं. लेकिन इंग्लैंड में टीम का प्रदर्शन बड़ा खराब रहा. अब अगर भारतीय टीम यहां टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही तो एक और बेंचमार्क टिक होगा.

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2022,01:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT