advertisement
भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि इंग्लैंड की टीम ने दो बदलाव किए हैं. सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली की जगह डेविड मलान और पिछले मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत ने लॉड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
इस मुकाबले के लिए दोनो टीमें :
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजार, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, मोहममद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, हमीब हमीद, डेविड मलान, जोए रूट (कप्तान) , जॉनीू बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)