Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG: लॉर्ड्स के शेर लीड्स में 78 रन पर ढेर, कोहली का सूखा बरकरार

IND Vs ENG: लॉर्ड्स के शेर लीड्स में 78 रन पर ढेर, कोहली का सूखा बरकरार

IND Vs ENG: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p> IND Vs ENG: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी</p></div>
i

IND Vs ENG: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी

(फोटो- PTI)

advertisement

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का ऐलान होते ही भारतीय फैंस को उम्मीदें थीं कि इस बार भारत इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर इतिहास रचने का काम करेगा. पहला टेस्ट मैच बारिश में धुल गया, लेकिन लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी की उम्मीदों को और ज्यादा बढ़ा दिया. इसके बाद टीम इंडिया भी पूरे आत्मविश्वास के साथ तीसरे टेस्ट मैच के लिए उतरी, लेकिन अबकी बार ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पूरी टीम महज 78 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.

एंडरसन ने नहीं दिया संभलने का मौका

जब मैच शुरू होने से पहले सिक्का उछला तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्योंकि टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसीलिए सभी ने इस फैसले की तारीफ की.

लेकिन जब इंग्लैंड के तेज और घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन के हाथों से गेंद निकलनी शुरू हुई तो भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाने लगी. एंडरसन ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को खड़े होने का मौका तक नहीं दिया.

एंडरसन विकेट लेने के बाद

फोटो- Twitter/England Cricket

जब एंडरसन ने ये तीनों विकेट लिए थे तो उन्होंने अपने स्पेल के 8 ओवर डाले थे, जिनमें से 6 ओवर मेडिन थे और बाकी के दो ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए. इसके बाद मैदान में टिककर खेल रहे रहाणे को औली रॉबिन्सन ने 18 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच बल्लेबाजों ने जॉस बटलर को थमाया कैच

खास बात ये रही कि टीम इंडिया के ये चार टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टंप्स के पीछे ही लपके गए. सभी का कैच विकेट कीपर जॉस बटलर ने लिया. इसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन पंत को रॉबिन्सन ने 2 रन से ज्यादा स्कोर नहीं बनाने दिया. उन्हें भी विकेट के पीछे ही लपका गया. पंत के बाद रोहित शर्मा भी 105 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए.

इन बल्लेबाजों को आउट करने के बाद खूंखार बन चुके इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जडेजा, शमी, ईशांत शर्मा, सिराज और बुमराह को आसानी से अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया को महज 78 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया. इससे पहले एक बार 42 रन और दूसरी बार 58 रन पर टीम इंडिया ऑल आउट हुई थी.

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 विकेट लिए, वहीं रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम की मदद की. लेकिन सबसे पहले एंडरसन ने टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी. जिसके बाद बाकी गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया.

खत्म नहीं हुआ विराट कोहली का सूखा

टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए तो कई महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रनों की बौछार करने वाले कोहली के बल्ले से पिछली 50 इंटरनेशनल पारियों में एक भी शतक नहीं निकला है. फिलहाल इंग्लैंड दौरे में भी उनका बल्ला शांत है, यानी विराट कोहली के शतक का सूखा अब तक खत्म नहीं हुआ है. अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे कोहली ने आखिरी बार करीब 21 महीने पहले अपना शतक जड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2021,10:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT