advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd T20) के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
अभी ज्यादा समय नहीं बीता, टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम समेत तमाम क्रेकेट फैंस का भारत के हांथ में ट्रॉफी देखने का ख्वाब न्यूजीलैंड ने तोड़ा था. इस वर्ल्ड कप के ठीक 3 दिन बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज शुरू हो गई.
भारत ने अब तक शानदार खेल दिखाया और पहले दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. अब भारत के नए टी 20 कप्तान रोहित शर्मा बतौर स्थाई कप्तान अपनी पहली सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे अंतिम मैच में मैदान पर उतरेंगे.
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला साख की लड़ाई के रूप में है क्य़ोंकि कीवी टीम सीरीज पहले ही हार चुकी है. अब अंतिम मैच में जीत दर्ज करके वो भी इसे अच्छे मोड़ पर खत्म करना चाहेंगे.
इशान किशन और युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया जा सकता है. उम्मीद की जा सकती है कि वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह दी जाएगी.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन.
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर) और ईश सोढ़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)