Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, लेकिन विराट ने बनाया इससे भी बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, लेकिन विराट ने बनाया इससे भी बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के साथ विराट कोहली का नया रिकॉर्ड

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीत लेकिन विराट ने बनाया इससे भी बड़ा रिकॉर्ड</p></div>
i

इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीत लेकिन विराट ने बनाया इससे भी बड़ा रिकॉर्ड

(Photo:BCCI)

advertisement

6 दिसंबर को टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत (India) की शानदार जीत के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

भारत ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों के साथ शानदार जीत दर्ज की.

इसी के साथ विराट कोहली, ऐसे पहले क्रिकेट प्लेयर बन गए हैं, जो टीम की ओर से तीनों फॉर्मेट में 50 जीत में शामिल रहे हैं.

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत की जीत के बाद कोहली के नए रिकॉर्ड के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली को बधाई दी.

540 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर सिमट गई, क्योंकि भारतीय स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन (4/34) और जयंत यादव (4/49) ने चार-चार विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर खत्म की थी, जिसमें मयंक अग्रवाल ने 62 के स्कोर के साथ सबसे ज्यादा रन बनाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दूसरे टेस्ट की शुरुआत में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाते हुए एक शानदार पारी खेली थी.

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन किया गया. अश्विन ने 8 विकेट पर 4 के आंकड़े के साथ वापसी की थी जबकि मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को तीन विकेट लेकर झटका दे दिया.

बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम अब 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के पूरे होने के बाद तीन वनडे मैच भी खेलेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT