advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 17 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर में जयपुर में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. चलिए जानते हैं जयपुर में कौन है किस पर भारी और क्या कहते हैं रिकॉर्ड.
इंटरनेशनल T20 में अब तक दोनों टीम 17 बार आमने सामने हुई हैं, इसमें 9 बार न्यूजीलैंड जीता है जबकि 6 बार भारत की झोली में जीत गिरी है. 2 मुकाबले टाई रहे हैं. इस लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 2 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में सफलता हासिल की. कुल मिलाकर आंकड़ों में न्यूजीलैंड की टीम मजबूत दिखाई दे रही है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन,
मार्टिन गप्टिल,डेरिल मिशेल,मार्क चैपमैन,ग्लेन फिलिप्स,टिम सीफर्ट(विकेटकीपर) रचिन रवींद्र,मिशेल सेंटनर,टिम साउथी, टॉड एस्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)