advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (IND vs NZ 2nd T20I) मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले (Ranchi T20I) में टॉस भारत ने जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने 31-31 रन का योगदान दिया. डेब्यू मैच खेल रहे पेसर हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. पेसर दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)