advertisement
मुंबई (Mumbai) में भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz) के बीच हुए टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत हुई. भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन से हरा दिया और 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की ओर गेंदबाजी भी शानदार रही.
भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को खूब बधाई दी जा रही है. टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट्स किए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- वेल डन टीम इंडिया. घर में एक और शानदार जीत. इस टेस्ट मैच में कई अच्छी चीजें हुई, लेकिन मयंक अग्रवाल की अच्छी वापसी सबसे सुखद थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही विराट कोहली 50 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं. इस BCCI ने विराट कोहली को मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह एक स्पेशल टेस्ट मैच था जहां भारतीय खिलाड़ियों ने चारों इनिंग्स में विकेट लिए.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने अपने ही घर में न्यूजीलैंड को टर्न व बाउंड से पछाड़ते हुए एक शानदार जीत अपने नाम किया.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह की डॉमिनेटिंग जीत बहुत ही शानदार होती है, वेल डन टीम इंडिया!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)