advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. इसी के साथ ही शुभमन गिल एक मैच में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए.
श्रीलंका के खिलाफ भी हुए पिछले मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ था. शुभमन गिल ने दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ दिया है.
भातीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने का कीर्तिमान सबसे तेज अपने नाम किया है. शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम सयुंक्त रूप से था. हालांकि विराट कोहली और शिखर धवन ने 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल लेकिन कोहली ने दो साल के अन्दर 1000 रन बना दिए थे, तो शिखर धवन को 1000 रनों का आंकड़ा छूने में 3 साल से अधिक का समय लगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)