advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हैमिल्टन में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पहली बार टी 20 सीरीज जीतने से बस एक कदम दूर है, अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो वो इतिहास रच देगा.
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे, जिनमें भारत को जीत मिली थी. अब तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेला जा जाएगा. अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो वह न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम करेगा.
भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है. लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर. लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है. वहीं श्रेयस अय्यर इस सीरीज में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, उनके अच्छे प्रदर्शन से मिडिल ऑर्डर को बल मिला है.
ये भी पढ़े- ICC U19 WC:ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
अभी तक खेले दोनों मैचों में रोहित शर्मा पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं. इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े तक पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में रोहित और भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि उनका बल्ला रन बनाए.
गेंदबाजी में कोहली को कोई परेशानी नहीं दिख रही है. गेंदबाजों के लिए एक अच्छी बात यह है कि सेडन पार्क की बाउंड्रीज ऑकलैंड के मैदान की तुलना में बड़ी हैं. इसलिए यहां बल्लेबाज आसानी से चौके और छक्के नहीं जड़ पाएंगे. इससे दोनों टीमों के गेंदबाजों को राहत तो मिलेगी.
न्यूजीलैंड टीम को खेल के तीनों विभागों में सुधार की जरूरत है. ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपने अंतिम-11 में बदलाव कर सकते हैं. ब्लेयर टिकनेर ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है. उनकी जगह पर विलियम्सन डार्ली मिशेल और स्कॉट कुगलेजिन को मौका दे सकते हैं.
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)