advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. रोहित ने विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर क्रिस गेल के विश्व कप में सबसे ज्यादा 49 छ्क्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा रोहित शर्मा एक विश्व कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा है. अब रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 छक्के हो गए है और क्रिस गेल 49 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था.
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अब तक 10 पारियों में 27 छक्कों के साथ कुल 550 रन बनाए है. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर है. वहीं पहले तीन पायदान पर विराट कोहली, क्विंटन डिकॉक और रचिन रवींद्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)