Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज’, समझिए क्यों ये हेडलाइन संभव है

‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज’, समझिए क्यों ये हेडलाइन संभव है

पाकिस्तानी मीडिया में छपी दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर रिपोर्ट

चंद्रशेखर गुप्ता
क्रिकेट
Published:
भारत-पाक क्रिकेट मैच
i
भारत-पाक क्रिकेट मैच
(फोटो: twitter/cricket world Cup)

advertisement

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच क्रिकेट की दुनिया के सबसे रोमांचक मुकाबले होते हैं. जिसका इंतजार दोनों मुल्कों के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को रहता है. ऐसा लगता है कि यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के अखबार जंग में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस साल दोनों देशों की टीम 3 मैचों की T20 सीरीज खेल सकती है.

पाकिस्तानी मीडिया में छपी इस रिपोर्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी हवाले से दावा किया गया है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि भारत-पाक के बीच इस सीरीज को लेकर अभी तक किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है.

2012-13 के बाद से भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं

ICC के अहम टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आए हैं. लेकिन दोनों देशों की बीच पिछले 8 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. 2012-13 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. जहां दोनों टीमों ने वनडे और टी20 मैच खेले थे.वहीं भारत ने 2005-06 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी.

वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच 2007-08 में खेला गया था.

क्यों बंद हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच

आतंकी हमले और कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों में रिश्ते तनावपूर्ण रहे, जिसका असर क्रिकेट पर देखने को भी मिला. नतीजा यह हुआ कि दोनों देशों के बीच काफी कम क्रिकेट देखने को मिला.

भारत में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों और सीरीज का विरोध किया गया. सरकार से लेकर बीसीसीआई और क्रिकेट दिग्गजों ने साफ किया कि आतंक के माहौल में किसी भी तरह के रिश्ते बेहतर नहीं हो सकेंगे.

भारत-पाक क्रिकेट मैचों को लेकर दिग्गजों का क्या कहना?

भारत और पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेलने की वकालत की है. हालांकि रिश्ते तनावपूर्ण होने पर विरोध भी किया गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने तो 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने की बात तक कही थी.

गौतम गंभीर का कहना था कि क्रिकेट, देश और सैनिकों से बड़ा नहीं हो सकता है.

वहीं मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की बात कही थी. लेकिन कई मौके पर इस मुद्दे को लेकर उन्होंने भारत सरकार पर गलत बयानबाजी की थी.

फिर से बढ़ी उम्मीदें

पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी आर्मी और सरकार दोनों ने भारत के साथ शांतिपूर्ण रिश्तों की बात कही थी. वहीं पाकिस्तान के नेशनल डे पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी थी औऱ कहा था कि भारत पाकिस्तान से दोस्ताना संबंध चाहता है.

वहीं कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच खेल संबंध भी बहाल हुए हैं. दिल्ली में 19 मार्च से शुरू हुए शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए भारत ने पाकिस्तानी शूटर उस्मान चंद को वीजा दिया था, साथ ही इक्वेसटेरियन वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए भी पाकिस्तानी की टीम भारत आई थी.

ऐसे में दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध बहाल होने पर आने वाले दिनों में दोनों मुल्कों के क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाक क्रिकेट सीरीज देखने का मौका मिल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT