Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान WC में भारत से बार-बार क्यों हारता है? पाकिस्तानी बैटर ने खुद बताया

पाकिस्तान WC में भारत से बार-बार क्यों हारता है? पाकिस्तानी बैटर ने खुद बताया

IND vs PAK: पिछले टी20 विश्व कप में पस्किस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत बनाम पाकिस्तान </p></div>
i

भारत बनाम पाकिस्तान

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

टी20 विश्व कप 2022 (T20I World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. दोनों टीमें आखिरी बार पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान आमने-सामने हुई थी. तब पाकिस्तानी की टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया था. पाकिस्तान की टीम पहली बार विश्व कप मुकाबले में भारत को हारने में कामयाब रही थी.

टी20 विश्व कप और 50 ओवर की विश्व कप को मिलाकर बात की जाए तो पाकिस्तान को विश्व कप में भारत के खिलाफ 13 में से 12 मुकाबलों में हार मिली है.

"अति उत्साहित हो जाती है पाकिस्तानी टीम "

पाकिस्तानी बल्लेबाज सोहेब मकसूद ने विश्व कप मुकाबलों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लगातार हार का कारण टीम का अति उत्साहित होना बताया. मकसूद ने कहा,

"विश्व कप मैचों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के लगातार हार का कारण यह है कि पाकिस्तानी की टीम अति उत्साहित हो जाती है."

मकसूद ने आगे कहा, “हालांकि, हाल के दिनों में हमारी टीम ने भारत-पाक मैचों को सामान्य रूप से व्यवहार करना शुरू कर दिया है, इससे हमारे प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है.”

मसूद चोट के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वे वापसी कर सकते है. उन्होंने अपनी वापसी के बारे में कहा,“दो दशक के करियर में कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच मेरी क्षमताओं को सही नहीं दर्शाते है. इंजरी के कारण मुझे कई बार टीम से बाहर किया गया. मैंने कई बार वापसी की है और अब भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मकसूद ने अगस्त 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 29 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान वनडे में 781 और टी20 में 273 रन बनाएं हैं.

बता दे कि इस बार विश्व कप से पहले एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. 28 अगस्त को खेले जाने वाला यह मुकाबला काफी खास होने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT