advertisement
विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबले में टीम इंडिया ने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है.
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय बैटिंग के सामने ये टारगेट बौना साबित हुआ. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ भारत ने ODI विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी न हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. आइए देखते हैं भारत के जीत की पूरी कहानी.
भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए. गिल तो 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. ताबड़तोड़ रन बनाते हुए रोहित ने भारत का स्कोर 10 ओवर में ही 79 रन तक पहुंचा दिया. टीम ने 14वें ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए.
विराट कोहली का हसन अली ने 16 रन के स्कोर पर विकेट तो ले लिया, लेकिन भारत के रनों की रफ्तार को पाकिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं रोक पाया. रोहित ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, 86 रन बनाकर वे आउट हो गए. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी तारीफ के काबिल प्रदर्शन किया. उन्होंने 62 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली.
अंत में अय्यर और केएल राहुल नाबाद रहे और टीम इंडिया ने इस बड़े मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत अपनी पारी में कहीं भी दबाव में नहीं दिखा और पाकिस्तान पर लगातार हावी रहा.
पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक और अबदुल्लाह शफीक पारी की शुरुआत करने आए. इमाल उल हक ने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज पर धावा बोल दिया और 3 चौके जड़ दिए. 8वें ओवर में सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने अबदुल्लाह शफीक को 20 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. 12वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के हाथ में गेंद थमाई और स्पिन को अटैक पर ले आए. 13वें ओवर में हार्दिक ने इमाम उल हक को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया.
यहां से भारत ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी संभलकर खेलने लगी. 19वें ओवर में पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा भी छू लिया.
29वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में पाकिस्तान ने 150 रन का आंकड़ा भी छू लिया. अगले अगले ही ओवर में रोहित ने गेंद सिराज को थमाई और उन्होंने बाबर आजम को आउट कर भारत की झोली में तीसरा विकेट डाल दिया.
बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 33वें ओवर में कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए. पहले सऊद शकील और फिर इफ्तिकार अहमद को वापस भेजकर उन्होंने भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
40वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा. मोहम्मद नवाज 4 रन बनाकर आउट हो गए. ये विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा. और अगले ही गेंद पर जडेजा ने हसन अली को भी वापस भेज दिया. 43वें ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने हारिस रउफ का विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 191 रनों पर समेट दिया.
भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस विश्व कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)