Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Pak:राहुल-रोहित,बुमराह-T20 WC में पहली बार पाकिस्तान से हार का विलेन कौन?

Ind Vs Pak:राहुल-रोहित,बुमराह-T20 WC में पहली बार पाकिस्तान से हार का विलेन कौन?

Ind vs Pak t20 2021 : रोहित, राहुल, शमी, बुमराह, भुवनेश्वर ने किया निराश

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>India vs Pakistan T20 world cup</p></div>
i

India vs Pakistan T20 world cup

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट )

advertisement

टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में दुबई के मैदान में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. हाई वोल्टेज और महामुकाबला माने जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को पस्त कर करते हुए करारी शिकस्त दी. अब तक विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी पांच मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारत के पास जीत का छक्का लगाने का मौका था. लेकिन पाकिस्तान ने आखिरकार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मात दे दी है. भारत की हार कोई छोटी-मोटी हार नहीं रही बल्कि टी-20 में 10 विकेटों से पहली हार रही. आइए जानते हैं हार के विलेन कौन हैं?

पहले बात बल्लेबाजों की 

रोहित शर्मा : ओपनर रोहित शर्मा अक्सर बड़ी हिट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मुकाबले में वे शून्य पर चलते बने. भारतीय पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद में शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. सिक्सर किंग के नाम से जाने जाने वाले रोहित महज 6 मिनट ही मैदान में बिता पाएं. उन पर शीर्ष क्रम की अहम जिम्मेदारी थी लेकिन वे बिल्कुल भी टिक नहीं पाए. वार्म अप मैच में इन्होंने जिस तरीके से बैटिंग की थी उसे देखकर इनसे इस मैच में काफी उम्मीदें थीं.

के एल राहुल : आईपीएल में शानदार फार्म दिखाने वाले केएल राहुल वर्ल्ड कप के पहले मैच में फुस्स साबित हुए. 8 गेंदों का समाना करते हुए राहुल ने महज 3 रन का योगदान दिया और पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद में क्लीन बोल्ड होकर पावेलियन की ओर बढ़ गए. उन्होंने महज 37.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. जबकि आईपीएल 2021 में अपने आखिरी मैच में 42 गेंदों में इन्होंने नाबाद 98 और फिर अभ्यास मैच में 24 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेस्ट पेसर भी हुए फेल

मोहम्मद शमी : 3.5 ओवरों में 43 रन लुटाने वाले मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे मंहगे बॉलर साबित हुए. उन्होंने महज 5 डॉट गेंदें फेंकी और 6 चौकों के साथ 1 छक्का भी दिया. शमी अनुशासित गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मुकाबले में वे कोई भी कमाल नहीं दिखा सकें.

भुवनेश्वर कुमार : 3 ओवर में 8.33 की इकोनॉमी से 25 रन देने वाले भुवी की स्विंग देखने को नहीं मिली. पाकिस्तानी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे. भुवी ने तीन वाइड गेंद फेंककर एक्स्ट्रा रन भी लुटाए.

जसप्रीत बुमराह : दुनिया सबसे बेहतरीन पेसर बॉलर्स में बुमराह की गिनती होती है. लेकिन इस मुकाबले में बुमराह की गेंदबाजी में घातक धार देखने को नहीं मिली. विपक्षी टीम के बैट्समैन आसानी से उनकी गेंद में रन बना रहे थे. 18 गेंद में 22 रन देने वाले बुमराह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. लेकिन इस महामुकाबले में उन्होंने 7.33 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं

इनके अलावा मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती और सर रवीन्द्र जडेजा भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए. वरुण ने 33 तो जडेजा ने 28 रन लुटाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Oct 2021,11:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT