Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: लखनऊ में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच,बारिश बिगाड़ सकती है खेल

IND vs SA: लखनऊ में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच,बारिश बिगाड़ सकती है खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SA</p></div>
i

IND vs SA

(फोटो): शिखर धवन, ट्विटर 

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज यानी गुरुवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ उतर रही है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम अपनी मजबूत टीम के साथ खेलेगी.

भारत की मुख्य टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है. ऐसे में एक बार फिर शिखर धवन को युवा टीम की कप्तानी सौंपी गई है. भारतीय टीम इस सीरीज को किसी भी हाल में जीतकर जनवरी में साउथ अफ्रीका में 3-0 से मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका के लिए अहम सीरीज

साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की तहत खेली जा रही है. यानी इस सीरीज में जीतने वाली टीम को पॉइंट मिलेंगे जो अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन में काम आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज रद करने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम सुपर लीग अंक तालिका में काफी नीचे है, अगर उन्हें विश्व कप 2023 में बिना क्वालिफिकेशन राउंड खेले सीधा क्वालीफाई करना है तो टॉप-8 में जगह बनानी होगी.

वहीं, भारतीय टीम के लिए ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि विश्व कप की मेजबान टीम होने के कारण भारत को सीधा क्वालिफिकेशन मिलेगा.

युवा टीम करेगी कमाल

भारतीय टीम पिछले कुछ वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ उतर रही है और परिणाम भी अच्छे मिल रहे है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन युवा टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर रहे हैं. धवन बल्लेबाजी में भी अच्छा कर रहे है. हालांकि, पिछले 26 पारियों से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक 2019 विश्व कप में जड़ा था. अगर धवन को अगले साल होने वाले टीम में जगह बनानी है तो इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक बार फिर सबकी निगाहें शुभमन गिल पर होंगी. गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली दो सीरीज में तीन अर्द्धशतक और एक शतक बनाया है.

टी20 विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा का फॉर्म चिंता का विषय है. उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ तीन रन बनाए.

पिच और मौसम का मिजाज  

दोनों टीमों में से किसी ने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. इस मैदान पर 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें औसतन स्कोर 230 रहा था. हालांकि, भारतीय टीम ने लखनऊ के मैदान पर दो टी20 मैच खेले है. जिसमें टीम का स्कोर 195 और 199 तक गया था.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है कि लखनऊ में काफी बारिश हो रही है और अधिकांश दिन बारिश की संभावना है.

कब और कहां देखे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के चैनल पर किया जाएगा. वहीं, हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT