advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज 4 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. आज भारत की नजरें साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने पर होगी.
भारतीय टीम ने पहली बार भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज हासिल की है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरी ओर गेंदबाजों ने काफी निराश किया है. टी20 विश्व कप से पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच होगा.
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. सलामी बल्लेबाज से लेकर मध्यक्रम तक, सभी बल्लेबाजों ने अपनी ताकत दिखा दी है. पिछले ही मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 237 पहुंचा दिया था.
हालांकि, गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी बेहद ही साधारण दिख रही है. पिछले मैच में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 62 रन लुटाए थे, जो कि भारत की ओर से टी20 में दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा.
पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे. 6 अक्टूबर को टीम को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है, जिससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है.
इन दोनों खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वहीं, ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
इंदौर का होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता है. भारत ने इस मैदान पर अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों में टीम को जीत मिली है. यह भारत का सबसे छोटा मैदान है. ऐसे में मैच के दौरान रनों की बारिश होने की उम्मीद है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रिले रोसौव / रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडीक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)