Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Deepak Chahar ने ट्रिस्टन स्टब्स को दिया जीवनदान, फैंस बोले-ये हमारा लड़का नहीं

Deepak Chahar ने ट्रिस्टन स्टब्स को दिया जीवनदान, फैंस बोले-ये हमारा लड़का नहीं

IND को SA के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दीपक चाहर और&nbsp;ट्रिस्टन स्टब्स</p></div>
i

दीपक चाहर और ट्रिस्टन स्टब्स

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 अक्टूबर को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ और अंत में बल्लेबाजों ने भी निराश किया.

लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अलग कारणों से सुर्खियों में रहे. दीपक अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली के कारण चर्चा में आ गए हैं. दीपक के पास मैच के 16वें ओवर की पहली गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को नॉन-स्ट्राइक पर रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और चेतावनी देकर छोड़ दी.

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइक पर मांकडिंग के जरिए रन आउट किया था, जिसके बाद इस पर एक बड़ी बहस छिड़ गई थी कि क्या यह सही हैं? हालांकि, क्रिकेट के नियम के मुताबिक यह बिल्कुल सही है. नियम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर इस तरह से 'रन-आउट' हो सकता है.

मैच में दीपक चाहर के ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान देने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम वायरल हो रहे हैं. लोग अश्विन को भी खूब ट्रेंड करा रहे हैं क्योंकि IPL के दौरान अश्विन ने बटलर को इसी तरह से रन आउट किया था.

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्वीट में मीम शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में कहा कि "अश्विन स्टेडियम के बार दीपक चाहर के आने का इंतजार कर रहे हैं."

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक चाहर आप अश्वन से सीखिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2022,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT