advertisement
जोहान्सबर्ग ((Johannesburg)) में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच होने वाला जिसमें भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू हो चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. दूसरा टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन चाहेगी क्योंकि जोहान्सबर्ग मैदान पर भारत का प्रदर्शन अब तक बढ़िया रहा है. टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर कभी मैच नहीं हारी है
इस मैच की कंप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल पा रहे. विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है. मैच में विराट की जगह हनुमा विहारी आए हैं. टीम में बस एक ही बदलाव किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज खेल रहे हैं
उध साउथ अफ्रीका की टीम में डीन एल्गर, एडेन मार्कम, कीगन पीटरसन, वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)