advertisement
भारत साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया. खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं.
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान केएल राहुल अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल भी इस पारी में सिर्फ 23 रन ही बना सके. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमर्श: 35 और 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
दिन का खेल खत्म होने तक भारत साउथ अफ्रीका से 58 रनों से आगे है.
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 229 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए. साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन (62) और टेम्बा बावुमा (51) ने शानदार बल्लेबाजी की.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका. इससे पहले, मार्को जेनसेन 4/31 की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 202 रनों पर आउट कर दिया था.
शार्दुल के 7 विकेट के अलावा मौहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह न भी 1 विकेट लिया.
सीमर शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई और एल्गर को 28 रन पर आउट किया. इस बीच, पीटरसन ने शमी की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, वो भी 62 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हो गए.
शार्दुल ने सुबह का अपना तीसरा विकेट रासी वैन डेर डूसन (1) को पवेलियन भेज कर लिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर लंच तक 102/4 पर पहुंच गया. इसके बाद भी शार्दुल रुके नहीं और उन्होंने खतरनाक दिख रहे टेम्बा बावुमा (51) और काईल वेरिसन (21) को चलता किया. उन्होंने दूसरे सत्र के दौरान अपने पांच विकेट पूरे किए. आखिरी सत्र में शार्दुल ने लुंगी अंगीड़ी और मैक्रो जैनसन का विकेट भी झटका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)