Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs SA: साउथ अफ्रीका से विराट कोहली अचानक लौटे भारत, ऋतुराज टेस्ट सीरीज से बाहर

IND Vs SA: साउथ अफ्रीका से विराट कोहली अचानक लौटे भारत, ऋतुराज टेस्ट सीरीज से बाहर

IND Vs SA: 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ind vs SA: साउथ अफ्रीका से विराट कोहली अचानक लौटे भारत, ऋतुराज भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर</p></div>
i

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका से विराट कोहली अचानक लौटे भारत, ऋतुराज भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच मंगलवार, 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अचानक साउथ अफ्रीका से भारत वापस लौट आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पारिवारिक समस्याओं के चलते विराट स्वदेश लौटे हैं. हालांकि, विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए समय पर साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. विराट ने 24 पारियो में 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक तीन शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. 2019 में पुणे में उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक 254 रन का स्कोर बनाया था.

26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा.

ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लगने के कारण रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ के अनुपलब्ध होने के कारण, टीम मैनेजमेंट रिप्लेसमेंट पर विचार कर रहा है. सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT