Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 IND vs SL: वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, भारत से 317 रन से हारा श्रीलंका

IND vs SL: वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, भारत से 317 रन से हारा श्रीलंका

INDvsSL:भारत ने सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप, विराट कोहली बने मैच के स्टार

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>ODI की अबतक की सबसे बड़ी हार- भारत ने श्रीलंका को ---- रनों से हराया </p></div>
i

ODI की अबतक की सबसे बड़ी हार- भारत ने श्रीलंका को ---- रनों से हराया

(फोटो - BCCI)

advertisement

भारत बनाम श्रीलंका (INDvsSL) के बीच खेला गया आखिरी मैच ऐतिहासिक बन गया. भारत के 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 317 रनों की यह हार, वनडे (ODI) के इतिहास में यह किसी भी टीम की अब तक की रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है. इस तरह भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप करने में कामयाबी पाई है.

इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था. तब पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड 112 रन पर सिमट गया था.

विराट कोहली और शुभमन गिल का शतक

बता दें पहले बैटिंग कर भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर श्रीलंका को 391 रनों का भारी-भरकम टारगेट दिया था. शुभमन गिल और विराट कोहली (Shubhman Gill And Virat Kohli Hundred) की शानदार शतकीय पारी ने भारत को विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. विराट कोहली ने नाबाद 166 रन बनाए तो वही शुभमन गिल ने 116 रन बनाए.

शुरुआत से ही श्रीलंका के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. श्रीलंका के 4 खिलाड़ी महज एक रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर श्रीलंका के 04 विकेट चटकाए. महज 15 ओवरों में ही श्रीलंका के आठ विकेट गिर गए थे. कुल मिलाकर श्रीलंकाई पारी 73 रनों पर ढेर हो गई.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल थे.

जबकि श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, दुनिथ वेललेज शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT