Home Sports Cricket IND Vs WI Test Match: दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज । Photos
IND Vs WI Test Match: दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज । Photos
IND vs WI 2nd Test: पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
भारत ने WI को हरा 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज, यशस्वी, अश्विन का चला जादू | Photos
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
IND vs WI 2nd Test Match:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, 5वें दिन का खेल बारिश की वजह से खत्म हो गया. इस तरह से भारत ने 2 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है. टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. लेकिन सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा.
(फोटो- पीटीआई)
मैच करे पांचवें और आखिरी दिन भी जारी बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हुआ, और भारत ने सीरीज अपने नाम की.
(फोटो- बीसीसीआई/ट्विटर)
23 जुलाई को चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला था, टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे.
भारतीय टीम अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
(फोटो- बीसीसीआई/ट्विटर)
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
(फोटो- बीसीसीआई/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 86 रन पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने पूरे दिन बैटिंग की और 143 रन ही बनाए, उन्होंने 4 ही विकेट गंवाए. भारत से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.
वहीं टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाए और अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए.
(फोटो- बीसीसीआई/ट्विटर)
दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया है.
(फोटो- बीसीसीआई/ट्विटर)
टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के खिलाफ बारत ने अच्छी शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 139 रन की पार्टनरशिप की.