advertisement
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा बताया. बांग्लादेश ने रविवार 9 फरवरी को पोचेफ्रस्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हरा दिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना.
इस जीत के बाद बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी हार से निराश भारतीय खिलाड़ियों के सामने बुरा बर्ताव करने लगे, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ पड़े.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा,
इस बीच, बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा है कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था."
अकबर ने कहा,
उन्होंने साथ ही कहा, "क्रिकेट को जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है और इसलिए मैं आखिर में कहना चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं."
बांग्लादेश के कप्तान ने मैदान में भी अपनी टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)